(वाराणसी) 05सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी नगर निगम अब शहर की सीवर सफाई के लिए हाईटेक मशीन का प्रयोग करेगा। कल की रात इसका ट्रायल भी कर लिया गया है। अब मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा इसका शुभारंभ सामने घाट से करेंगे। यहां से इस हाईटेक मशीन के माध्यम से वीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक सफाई की जाएगी।
बता दें कि सीवर की सफाई के दौरान अक्सर मलवा सड़क पर इकट्ठा होता है और सीवर के पानी को रिसाइकिल के लिए एसटीपी प्लांट तक ले जाना होता है। नगर निगम ने दो करोड़ रुपये से ऑनसाइट फ्लड डिवॉटरिंग व्हीकल की खरीद की है।
वाराणसी के नगर निगम के अफसरों ने बताया कि यह मशीन सीवर सफाई के दौरान पानी को रिसाइकिल करके वेस्ट को उससे अलग कर स्टोर कर लेगी। इसी वेस्ट का नगर निगम खाद बनाकर खेतों में सप्लाई करेगी। इससे किसानों को भी लाभ होगा और इससे नगर निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी। मेयर ने बताया कि इस मशीन से सफाई के बाद शहर में सीवर फ्लो से भी काफी हद तक निजात मिल जाएगी(साभार एजेंसी)