राजघाट से महेसरा पुल तक बनेगा “फोरलेन”,नेपाल की राह होगी आसान

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर) 07सितंबर, 2024.

एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजघाट के हार्बर्ट बंधा से माधोपुर-बसियाडीह के रास्ते महेसरा पुल तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। हार्बर्ट बंधा से महेसरा पुल तक 14.4 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण से नेपाल व सोनौली की राह आसान हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य पूरा करने के बाद आगे की प्रक्रिया में जुट गया है।

हार्बर्ट बंधा से डोमिनगढ़ तक 216.19 करोड़ की लागत से 4.2 किलोमीटर की सड़क फोरलेन बनाई जाएगी। इसके बाद डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर हार्बर्ट बंधा और माधोपुर बंधा को जोड़ने के लिए 650 मीटर लंबे ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम करीब 110 करोड़ की लागत से कराएगा। इसके आगे माधोपुर बंधा होते हुए बसियाडीह के रास्ते महेसरा पुल तक 10.2 किलोमीटर लंबी सड़क भी फोरलेन बनाई जाएगी।

पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 को इस फोरलेन के निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। पीडब्ल्यूडी ने सर्वे पूरा कर लिया है। अब निर्माण के लिए सीमांकन किया जा रहा है। 9-9 मीटर चौड़ीकरण के बाद सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का नाला व एक मीटर का डक्ट बनाया जाएगा। इसके साथ ही डेढ़ मीटर का डिवाइडर और दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण भी कराया जाना है।

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अरविंद सिंह ने बताया कि राजघाट पर हार्बर्ट बंधा से डोमिनगढ़ तक 4.2 किमी व माधोपुर बंधा से बसियाडीह होते हुए महेसरा पुल तक 10.2 किमी सड़क को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनों बंधों को जोड़ने के लिए डोमिनगढ़ रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज का भी निर्माण होना है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *