(वाराणसी) 08सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार बीसीसीआई तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम डिह गंजारी का निरीक्षण करने पहुंचे मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्टेडियम का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहा है और जो समय दिया गया है उसके अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा।
बताया कि अब तक 35% कम हो चुका है। मार्च 2026 तक बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा। स्ट्रक्चर वर्क का काम तेजी से चल रहा है इसका निर्माण कार्य एलएनटी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, जो सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है और समय-समय पर इसकी गुणवत्ता की जांच टेस्टिंग कराई जा रही है।
पब्लिक के बैठने व पार्किंग आदि की कार्य हो रहा है आने वाले डेढ़ वर्षो में बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और 2026 के मार्च में होने वाले मैच के साथ ही स्टेडियम के उद्घाटन का भी रणनीति बनाई जा रही है जो बनारस के लोगों के लिए मार्च 2026 तक उपलब्ध हो जाएगा।(साभार एजेंसी)