(गोरखपुर) 08सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस त्योहार विशेष गाड़ी को 14 फेरे के लिए संचालित करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा गोरखपुर से पुणे के बीच भी तीन फेरा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन दोनों ट्रेनों की समय सारिणी घोषित कर दी गई है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर त्योहार विशेष गाड़ी 25 अक्तूबर से 07 नवंबर तक चलेगी। शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से यह ट्रेन रात में 10:30 बजे प्रस्थान कर दादर, थाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी), ऊरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं गोरखपुर से यह ट्रेन दोपहर 02:30 बजे प्रस्थान कर दूसरी रात 12:40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, एसी तृतीय श्रेणी के 02, तथा एसएलआरडी के 02 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
इसके अलावा नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर त्योहार विशेष गाड़ी भी गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन का संचलन नागपुर से 30 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और समस्तीपुर से 31 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा।
नागपुर से सुबह 10:40 बजे रवाना होकर यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 11:55 बजे गोरखपुर से समस्तीपुर के लिए रवाना होगी। समस्तीपुर से रात में 11:45 बजे रवाना हुई ट्रेन दूसरे दिन शाम 07:20 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। इस गाड़ी में स्लीपर श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर-पुणे स्पेशल प्रतिदिन चलेगी:
पुणे-गोरखपुर-पुणे त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन पुणे से 22 अक्तूबर से 11 नवंबर तक और गोरखपुर से 23 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। पुणे से यह ट्रेन प्रतिदिन 06:50 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गोरखपुर से यह ट्रेन शाम 05:30 बजे चलेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एसएलआर के 02 सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।(साभार एजेंसी)