(लखनऊ)15सितंबर ,2024.
रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी वाराणसी और गाजियाबाद के बीच दौड़ेगी। इसके पहले अलग-अलग रूटों पर तीन जोड़ी ट्रेनों के संचालन की घोषणा हो चुकी है। सभी स्पेशल ट्रेनें अक्तूबर और नवंबर महीने में चलेंगी। इससे त्योहारों पर यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।
वाराणसी से गाजियाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वाराणसी से यह गाड़ी रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। रायबरेली में इस ट्रेन के पहुंचने का समय रात 2.10 बजे निर्धारित है। इसी तरह गाजियाबाद से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
गाजियाबाद से दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी, जो अगले दिवस सुबह 5.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। रायबरेली में यह ट्रेन मध्यरात्रि 12.35 बजे आएगी। रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर भी होगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इससे त्योहारों में यात्रियों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी(साभार एजेंसी)