(गोरखपुर)15सितंबर,2024.
गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 9,28,707 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें पारिवारिक वादों से संबंधित प्री-लिटिगेशन स्तर व लिटिगेशन स्तर पर कुल 125 वादों और प्री-लिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंकों, कंपनियों एवं भारत दूरसंचार निगम से जुड़े 1364 वादों का निस्तारण कर 8,55,38,956 रुपये नकद जमा कराए गए। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तेज प्रताप तिवारी ने मीटिंग हाॅल में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। जनपद न्यायाधीश ने दो वादों का निस्तारण किया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 35 वादों का निस्तारण किया गया।
पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा 17 व पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गोरखपुर द्वारा 272 वादों का निस्तारण किया गया। विभिन्न न्यायालयों द्वारा आपराधिक प्रकृति के अनेक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। सभी न्यायालयों द्वारा 22,904 आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया। राजस्व व अन्य विभागों द्वारा कुल 903561 प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश विकास सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10,14,420 वाद निश्चित किए गए थे। जिसमें से 9,28,707 वादों का निस्तारण हुआ।(साभार एजेंसी)