(लखनऊ) 15सितंबर,2024.
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में शनिवार को खेले गए उत्तर प्रदेश टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. पिछले सीजन यानी 2023 में मेरठ फाइनल में आकर हार गई थी, लेकिन इस बार टीम ने चैंपियन बनकर ही दम लिया है. इस खिताबी भिड़ंत में मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 190 रन बनाए थे. कानपुर के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान समीर रिजवी ने बनाए, जिन्होंने 36 गेंद में 57 रन की पारी खेली. वहीं शौर्य सिंह ने 200 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 23 गेंद में 56 रन बनाए. वहीं मेरठ की ओर से सबसे ज्यादा विकेट यश गर्ग ने लिए, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.
जब मेरठ मेवरिक्स लक्ष्य का पीछा करने आई तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. आकाश दुबे महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद उवैश अहमद भी महज 13 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम ने महज 40 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. मगर उसके बाद स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने कानपुर के गेंदबाजों की खूब कुटाई की. स्वास्तिक और माधव के बीच 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, उन्होंने क्रमशः 62 रन और 69 रन की पारी खेली.
कप्तान माधव अंत तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपनी पारी में 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. दिवयांश राजपूत ने 24 रन बनाकर कप्तान का बखूबी साथ दिया, वहीं रितिक वत्स ने 10 गेंद में 20 रन की कैमियो पारी खेलकर मेरठ को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया. असल में कप्तान माधव ने लंबा छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की है. पिछले सीजन काशी रुद्राज ने मेरठ को 7 विकेट से हराकर यूपी टी20 लीग का खिताब जीता था(साभार एजेंसी)