(मेरठ )16सितंबर,2024.
मेरठ में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने शहर को चार जोन में बांट दिया है। ई-रिक्शा के लिए सभी चालकों को अलग-अलग रंग के स्टीकर दिए जाएंगे। आज से सभी अपने निर्धारित रूट पर चलेंगे। अगर किसी चालक ने नियम तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को ट्रैफिक विभाग ने आरटीओ और नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक कर योजना तैयार की।
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि हर रूट/जोन के लिए अलग रंग का स्टीकर बनाया गया है। टीआई विनय कुमार शाही ने बताया कि ई-रिक्शा के समस्त कागजात जैसे आरसी, फिटनेस, इंश्योरेंस व चालक का डीएल चेक होगा। उसके बाद ही स्टिकर देकर रूट/जोन आवंटित किया जाएगा। रूट नंबर एक के लिए 10 दिन का समय निर्धारित किया गया है। रूट नंबर दो, तीन और चार के लिए बारी बारी से यही प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। ई-रिक्शा चालकों को इस दौरान प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि हादसे से बचा जा सके। रोड सेफ्टी क्लब की ओर से अमित कुमार नागर व सुनील कुमार शर्मा को जिम्मेदारी दी है। शुक्रवार को हुई बैठक में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र, एआरटीओ राजेश कर्दम, एई पीडब्ल्यूडी अंकित कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार भी शामिल हुए।
रिक्शा के विभाजित जोन:
जोन-1 बिजली बंबा चौराहा, एल-ब्लॉक चौराहा, जाकिर काॅलोनी, इस्लामाबाद, हापुड़ अड्डा, पेट्रोल पंप यू-टर्न, गोला कुआं, भूमिया पुल, मेट्रो प्लाजा, फुटबाॅल चौक, बागपत बाईपास, परतापुर इंटरचेंज, शॉप्रिक्स मॉल, टीपीनगर मंडी गेट, टीपीनगर थाना तिराहा, जुर्रानपुर फाटक से बिजली बंबा, लोहिया नगर।
जोन-2 एल-ब्लॉक से तेजगढ़ी, डिग्गी तिराहा, मेडिकल, काली नदी, नंदन सिनेमा हॉल, गांधी आश्रम, हंस चौराहा, सीताराम की पुलिया, साकेत, जेल चुंगी चौराहा, बीएनजी स्कूल तिराहा।
जोन-3 साकेत से जीरोमाइल, जादूगर चौराहा, टैंक चौराहा, सब-एरिया कैंटीन, शिव चौक कंकरखेडा, मोदीपुरम मवाना क्षेत्र, जीरोमाइल चौराहा, पिंकी छोले भटूरे, साकेत चौराहा, सोफिया गर्ल्स कॉलेज, रजबन से नैंसी चौराहा से मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन से शिव चौक से 510 आर्मी वर्कशाप से साकेत से इमली तिराहा से सर्किट हाऊस, अंबेडकर चौराहा से कमिश्नर कार्यालय गोलचक्कर से बेगमपुल नाला।
जोन-4 सूरजकुंड मोड से आबकारी चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, कॉ-आपरेटिव चौराहा, मेघदूत पुलिया, कचहरी, आकाशगंगा साडी, सोतीगंज, सदर, सिटी स्टेशन, रोहटा फाटक, सूरजकुण्ड मोड से बच्चापार्क, आकाश गंगा साड़ी से सोतीगंगज, भैसाली अड्डा, जलीकोठी, रेलवे रोड से मेट्रो प्लाजा, रोहटा फाटक से वेस्ट एंड रोड, कैंट क्षेत्र, रोहटा फ्लाईओवर, सुभारती से बागपत फ्लाईओवर तक, इंदिरा चौक से बुढ़ाना गेट से खैरनगर चौराहा से छतरीवाला पीर तिराहा से घंटाघर चौराहा से कबाड़ी बाजार(साभार एजेंसी)