(वाराणसी)21सितंबर,2024.
डिजिटल दुनियां में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर वाराणसी के सारनाथ में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया । इस आयोजन में अन्वेषक और जासूसों संघ से जुड़े लोगों ने शिरकत किया इसके साथ ही इंटरनेट से जुड़े अपराध से बचाव के उपायों पर चर्चा की गयी।
सेमिनार में शिरकत करने आए जासूस संघ के सदस्य जग्गा सुरेंद्र ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी। कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आम लोगों और व्यवसायों दोनों को खतरा है। कहा हमें सतर्क रहना होगा और आधुनिक तकनीकों का सही उपयोग करना होगा।
सेमिनार में विशेषज्ञों ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए आवश्यक कदमों के तहत मजबूत पासवर्ड का उपयोग,फिशिंग ईमेल से बचाव, और नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करने के महत्व पर चर्चा की(साभार एजेंसी)