(वाराणसी)27सितंबर,2024.
बनारस स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन लेट होने पर भी बच्चे परेशान नहीं होंगे, बल्कि जमकर मस्ती करेंगे। इसके लिए स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में ट्वाय ट्रेन समेत अन्य कई सुविधाएं विकसित हुई हैं।
सपरिवार छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और ट्रेन देरी से चल रही है तो बनारस स्टेशन पर बच्चों को बोरियत महसूस नहीं होगी। वह किड्स जोन रेल गांव का आनंद उठा सकते हैं। रेल गांव में बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वाय ट्रेन और मिक्की माउस, जंपिंग की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई गई है।
इसके साथ ही बच्चों की पसंद के खानपान के लिए मील ऑन व्हील की भी व्यवस्था की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे जोन का यह पहला स्टेशन है, जहां इस तरह की सुविधा शुरू की गई है। बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार प्लेटफॉर्म संख्या आठ स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में नंदी गार्डेन को भव्य बनाने के साथ ही उसमें यह सुविधा शुरू की गई है।
डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में वाराणसी मंडल का बनारस स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का पहला किड्स जोन स्थापित करने वाला स्टेशन बना है। अब बनारस स्टेशन पर यात्रियों के संग आने वाले बच्चों को ट्रेन के इंतजार के दौरान बोरियत नहीं होगी और बच्चे खेल-कूद के साथ-साथ स्नैक्स का भी आनंद ले सकेंगे। बनारस रेलवे स्टेशन पर किड्स जोन को रेल गांव का नाम दिया गया है।
सीनियर डीसीएम शेख रहमान के अनुसार निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बनारस स्टेशन से आगरा-बनारस वंदे भारत, शिवगंगा, काशी विश्वनाथ, बुंदेलखंड, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, बनारस-पुणे समेत अन्य कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन होता है।