(लखनऊ)02अक्टूबर,2024.
दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की राह आसान करेंगी। महानगरों से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए 25 ट्रेनें चलेंगी। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों का शेड्यूल नवरात्र में जारी होगा।
अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, वड़ोदरा, दिल्ली और दक्षिण भारत से त्योहार स्पेशल ट्रेनें कैंट होकर पूर्वांचल और बिहार जाएंगी। इस समय नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हैं, अधिकतर ट्रेनों में सीटें रिग्रेट हैं। ऐसे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत देंगी।
रेल अधिकारियों ने बताया कि दशहरा से ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। पूर्व से संचालित कुछ ट्रेनों के फेरे दिसंबर तक बढ़ा दिए हैं। दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये ट्रेनें हैं परिचालन में:
मुंबई से इस समय 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल चल रही है,जो छठ पूजा तक चलेगी। 01025 दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन संचालित है। 05070 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन, 01481 पुणे-दानापुर, 03426 पुणे-माल्दाटाउन, 01205 पुणे-दानापुर, 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की राह आसान कर रही हैं। दिल्ली से आने वाली 04022 गरीबरथ एक्सप्रेस, 04060 जयनगर फेस्टिवल स्पेशल, 04080 दिल्ली-बनारस फेस्टिवल स्पेशल, 04498 आनंद विहार-बलिया स्पेशल अन्य ट्रेनें यात्रियों की राह आसान कर रही हैं(साभार एजेंसी)