(लखनऊ)05अक्टूबर,2024.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। अक्तूबर में अप्रत्याशित गर्मी से लोग हैरान हैं। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से लखनऊ में मौसम करवट ले सकता है।
शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री की बढ़त के साथ 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में नए विकसित हो रहे कम दबाव क्षेत्र से राजधानी में सोमवार से बादलों की मौजूदगी और मंगलवार से छिटपुट बूंदाबांदी की परिस्थितियां बन सकती हैं(साभार एजेंसी)