महराजगंज बोर्ड बैठक विवाद में जिम ट्रेनर समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट,3 गिरफ्तार

UP / Uttarakhand

(महराजगंज UP)05अक्टूबर,2024.

जिला पंचायत सभागार में बीते 28 सितंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान सत्ता पक्ष के दो विधायकों में सदस्यों के प्रतिनिधियों के बैठने को लेकर कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद सियासी माहौल गर्म होने लगा है. जिला पंचायत के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी की तहरीर पर जिम ट्रेनर समेत चार नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

जिला पंचायत के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी अभय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 28 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति के बाद बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के शुरू होने के बाद कुछ लोग मीटिंग हाल में घुसने का प्रयास करने लगे. शोर सुन कर प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी दरवाजे पर पहुंचे. अंदर घुसने वालों को समझाया. नियम विरुद्ध बताया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को मीटिंग हाल में घुसने से रोक दिया.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस :
उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने राज जायसवाल, अनिल कुमार, सोनू सिंह, जिम ट्रेनर शमीम खान समते कुछ अन्य लोगों के खिलाफ बीते दो अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में तीन आरोपित समीर, राजेश कुमार व बैतुल्ला को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान चार बाउंसर किसके कहने पर गए थे. वहीं, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई जारी है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *