(लखनऊ)05अक्टूबर,2024.
त्योहार पर रेल यात्रियों को राहत देने के लिए जयनगर व राधिकापुर से दिल्ली वाया लखनऊ दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन 04006 दिल्ली-जयनगर 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 अक्तूबर तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22 व 26 नवंबर को हर मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से रात 11:05 बजे चलकर लखनऊ सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04005 जयनगर-दिल्ली 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 अक्तूबर और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 नवंबर को हर बृहस्पतिवार व रविवार को जयनगर से देर रात 1: 30 बजे चलकर लखनऊ शाम 5:10 बजे पहुंचेगी(साभार एजेंसी)