(लखनऊ)11अक्टूबर,2024.
रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 69 ट्रेनों का जहां मार्ग परिवर्तन किया गया है, वहीं 13 से 21 अक्तूबर तक प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दोनों ओर से संचालन जंक्शन की जगह प्रयाग स्टेशन से होगा। वहीं, नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का 18 से 21 अक्तूबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालन होगा।
रामबाग से प्रयागराज जंक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ने निरंजन रेल ब्रिज के पास यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य अगले कई दिन तक चलेगा। इसके चलते कई परिवर्तन किए गए हैं।
रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 69 ट्रेनों का जहां मार्ग परिवर्तन किया गया है, वहीं 13 से 21 अक्तूबर तक प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दोनों ओर से संचालन जंक्शन की जगह प्रयाग स्टेशन से होगा। वहीं, नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का 18 से 21 अक्तूबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालन होगा।
इसी तरह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ही नई दिल्ली से आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस 17 से 20 अक्तूबर, 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर 18, 20 अक्तूबर, 22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल 19, 21 अक्तूबर, 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर 18, 19 अक्तूबर को आएगी।(साभार एजेंसी)