(लखनऊ)14अक्टूबर,2024.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए महाविद्यालयों के संचालन एवं नए कोर्स की मान्यता देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई है।
कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से रजिस्ट्रार कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की तिथि 15 दिसंबर है। इसके बाद 15 दिसंबर से 20 जनवरी प्रस्ताव के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन करवाया जाना है। 31 जनवरी 2025 तक एनओसी जारी की जाएगी। 31 मई तक समस्त प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी(साभार एजेंसी)