(वाराणसी)19अक्टूबर,2024.
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वरुणा और असि नदी के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की कार्ययोजना बनाई गई है। यहां अवैध निर्माण ड्रोन से खोजे जाएंगे फिर इन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
वरुणा और असि नदी के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण को ड्रोन सर्वे से तलाशा जाएगा। इसके आधार पर अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए वीडीए ने कार्ययोजना बनाई है। पहले हुए सर्वे और वर्तमान सर्वे में मिलान करने के बाद आगे सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीन बेल्ट और कृषि योग्य भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के लिए वीडीए ड्रोन से नजर रखेगा। इसके लिए हर तीन माह में तस्वीरें अपडेट होती रहेंगी, जिसके आधार पर वीडीए अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करेगा। वीडीए के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों की रिकार्डिंग की जाएगी। उसमें से कृषि योग्य भूमि को अलग किया जाएगा। इन क्षेत्रों के लिए विशेष मॉनीटरिंग की जाएगी।
वीडीए ने शहर के सभी जोन की कृषि योग्य भूमि का मैप तैयार कर उसे अपलोड किया है। वीडीए को पूरी गतिविधियां दिखें इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। जिसकी मॉनीटरिंग विशेषज्ञ करेंगे। इसके लिए क्षेत्र के सुपरवाइजर और जेई की मदद ली जाएगी।
सूत्रों की माने तो ज्यादातर लोग वीडीए के कर्मचारियों से मिल कर ही प्लॉटिंग और भवन निर्माण कराते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए वीडीए अपने को हाइटेक करने में जुटा है(साभार एजेंसी)