(महराजगंज UP)19अक्टूबर,2024.
भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर इमिग्रेशन विभाग द्वारा एक श्रीलंकाई नागरिक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम दिलीप समपथ रजप्पा बताया तथा इसने इसी नाम में भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किया है। यहां भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।
महराजगंज जनपद के थाना कोतवाली सोनौली पर दिलीप के विरुद्ध बीएनएस और 14 विदेशी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत की गई है भारतीय नेपाल सीमा पर तैनात अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को जांच पड़ताल हेतु सूचित कर दिया गया है(साभार एजेंसी)