(लखनऊ) 22अक्टूबर,2024.
उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ ने लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए अपनी 18 मांगें रखी और कहा कि अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो दो दिसंबर से जेल भरो आंदोलन करेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 2 दिसंबर से जेल भरो आंदोलन करेंगे।
संगठन के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन देने, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) समाप्त करने, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवा स्थाई करने, पहले से कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत रखते हुए वेतन देने, माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय नीति 2020 के अनुसार छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों के समायोजन आदि मांगों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम 2 दिसंबर से जेल भरो आंदोलन करेंगे(साभार एजेंसी)