(वाराणसी UP)30अक्टूबर,2024.
देव दीपावली पर काशी के 84 घाट दीपों से जगमग होंगे। इस मौके पर अद्भुत नजारा देखने के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग करा ली है। होटलों में कमरे, लॉज और धर्मशालाएं भी फुल हो गई हैं। इस बार देव दीपावली पर 10 लाख पर्यटक काशी आ सकते हैं।
डबल डेकर बजड़े, नाव और क्रूज में सवार होकर देव दीपावली देखने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। देसी और विदेशी पर्यटक देव दीपावली में काशी आने के लिए बुकिंग करा चुके हैं। कारोबारी घराने और बैंकों ने 60 में से 47 डबल डेकर बजड़े की बुकिंग करवा ली है। छह क्रूज की भी बुकिंग हो चुकी है।
15नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली:
काशी के 84 घाटों, कुंड, पोखरों पर इस साल 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी। 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है। 15 दिन पहले ही 92 फीसदी नावें, डबल डेकर बजड़े, क्रूज और होटल बुक हो चुके हैं। काशी के अर्धचंद्राकार घाटों की अद्भुत छटा निहारने के लिए पांच हजार होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला और लॉज की पर्यटकों ने बुकिंग कराई है।
ये क्रूज हो चुके हैं बुक:
अलकनंदा क्रूज के प्रबंधक विकास मालवीय ने बताया कि चारों क्रूज बुक हो चुके हैं। कोलकाता से चलकर वाराणसी पहुंचे बंगाल गंगा क्रूज की भी बुकिंग हो चुकी है। अस्सी के शिव साहनी ने बताया कि घाट के बजड़े को निजी कारोबारियों और बैंक के प्रतिनिधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये में बुक कराया है। ज्यादातर बजड़ों की बुकिंग एक महीने पहले ही हो गई थी।दीपोत्सव में शामिल होने बहुत से लोग ट्रेन और निजी वाहनों से काशी आएंगे। इसे ध्यान में रख रेलवे और रोडवेज प्रबंधन ने तैयारी कर ली है(साभार एजेंसी)