काशी से “राष्ट्रीय गंगा उत्सव” का आगाज:साक्षी बने विदेशी पर्यटक

UP / Uttarakhand

(वाराणसी)02नवंबर,2024.

नमामि गंगे परियोजना के मुख्य स्तंभ सीवरेज उपचार अवसंरचना नदी-तट विकास,नदी सतह की सफाई, जैव विविधता, वनीकरण, जन जागरण, औद्योगिक अपशिष्ट निगरानी, गंगा ग्राम हैं। वाराणसी में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में गंगा उत्सव का आयोजन चार नवंबर को नमो घाट पर किया जाएगा।

गंगा का संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण करके स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ जल शक्ति मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नमामि गंगे की ओर से चार नवंबर को पूरे देश में वार्षिक कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय गंगा उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।

इसी कड़ी में शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से गंगा किनारे रची-बसी सांस्कृतिक समृद्धि के उल्लास ‘गंगा उत्सव’ में बढ-चढ़कर भागीदारी निभाने के आवाह्न के दृष्टिगत नमामि गंगे की ओर से स्वच्छता जागरूकता का आयोजन हुआ।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में स्थानीय नागरिकों के साथ ग्रीस से पधारे विदेशी पर्यटकों ने भी राष्ट्रीय नदी गंगा के लिए राष्ट्रध्वज लेकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने की अपील की।

गंगा तट की स्वच्छता करके अनेकों प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निस्तारित किया गया। गंगा स्वयंसेवक राजेश शुक्ला ने इस अवसर पर बताया कि नमामि गंगे का प्रयास ‘गंगा उत्सव’ के माध्यम से गंगा की अविरलता और निर्मलता की दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर युवाओं और छात्रों को जोडऩा है।

प्रयास है कि देश की अन्य नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में योगदान दिया जा सके। राजेश शुक्ला ने बताया कि सरकार ने 2014 में परियोजना को शुरू करने के बाद तेजी से गंगा नदी की सफाई को लेकर काम शुरू कराया।

उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक हर राज्य में बड़ी संख्या में एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान), औद्योगिक इकाइयों पर प्रतिबंध और नदी के पानी को स्वच्छ करने के लिए काम कराए।

योजना के तहत जून 2024 तक 39,080.70 करोड़ रुपये की कुल 467 परियोजनाएं शुरू की गई। इनमें से 292 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं। इसके अलावा 5,282 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए 32,071 करोड़ रुपये की लागत से 200 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

आयोजन में वेद प्रकाश बाजपेयी,सनातन पॉल,रामचंद्र पाण्डेय,रवि सिंह,ग्रीस के विदेशी पर्यटक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *