(गोरखपुर) 09सितंबर,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए सुगम एप लांच करने की तैयारी में है। बस यात्री इस एप को मोबाइल में डाउनलोड कर घर बैठे ही बसों की लोकेशन देख सकते हैं। ट्रेन की तरह बस यात्री घर से बस आने के समय पर ही बस स्टेशन पर पहुंचेंगे, जिससे उनके समय की बचत भी होगी और बस स्टैंड पर बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि पहले परिवहन निगम तीन एप का प्रयोग अलग-अलग कार्य के लिए करता था। तीनों एप को मिलाकर सुगम एप बनाया गया है। खास बात यह है कि बीच रास्ते में अगर बस खराब हो जाती है तो ड्राइवर की ओर से शिकायत इसी एप के माध्यम से किया जा सकता है। अधिकारी इसकी तत्काल मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे।
इसके अलावा बस ड्राइवरों व कंडक्टरों की ड्यूटी वर्तमान में ऑफलाइन लग रही है। इससे हमेशा शिकायत रहती है कि नियमित कर्मचारियों को ज्यादा ड्यूटी दी जाती है। संविदा कर्मियों को ड्यूटी कम देने से उनका वेतन प्रभावित होता है। परंतु, सुगम एप से ड्यूटी लगाने पर परदर्शिता बढ़ेगी। सबको बराबर ड्यूटी मिलेगी।
सुगम एप से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इससे ट्रेन की तरह बसों का लोकेशन का भी पता चल सकेगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी।(साभार एजेंसी)