(नई दिल्ली) 09नवम्बर,2024.
केंद्र और राज्य सरकारें गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर भारत सरकार ने देश के गरीब शिल्पकारों और कारीगरों के लिए एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है।
इस स्कीम की शुरुआत खासतौर पर देश के गरीब शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उनकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए की गई है। देश में यह स्कीम काफी लोकप्रिय है। इसी कड़ी में आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलते हैं। आइए जानते हैं –
अगर कोई शिल्पकार या कारीगर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है और उसे लोन मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में वह इस स्कीम के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कुल 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।
इसमें व्यवसाय शुरू करते समय पहले चरण में एक लाख रुपये लाभार्थी को दिए जाते हैं। इसके बाद व्यवसाय के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 3 लाख रुपये का लोन प्रदान किया जाता है। इस लोन पर आपको केवल पांच प्रतिशत की ब्याज दर देनी होती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। यही नहीं 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दिया जाता है। इसके अलावा लाभार्थी को विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड भी प्रदान किया जाता है।
योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन और डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इंसेटिव भी प्रदान किया जाता है। इस स्कीम का लाभ 18 से लेकर 50 साल तक के लोग ले सकते हैं(साभार एजेंसी)