“देव दिवाली” पर 10 लाख में बुक हुआ काशी विश्वनाथम क्रूज

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)12नवम्बर,2024.

देव दीपावली पर रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम क्रूज 10-10 लाख रुपये में बुक हुए हैं। दोनों क्रूज पर 10 हजार रुपये प्रति पर्यटक के लिए बुकिंग हुई है। इनकी क्षमता 100 लोग प्रति क्रूज है। काशी विश्वनाथम क्रूज के प्रबंधक अजय साहनी क्रूज पर कॉफी और चाय के अलावा बनारसी नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है।

वहीं, इस वर्ष आसपास के जिलों से डेढ़ हजार से अधिक छोटे वाहनों की डिमांड अलग-अलग टूर ऑपरोटरों ने की है। इस वजह से ट्रेवेल्स की गाड़ियों और टैक्सी की मांग बढ़ी है। टूर ऑपरेटर ने बताया कि पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से छोटे चार पहिया वाहनों को मंगाना पड़ रहा है।

नावों की भी करा रहे हैं बुकिंग:
देव दीपावली पर टूर ऑपरेटर पैकेज में होटलों में कमरों की बुकिंग के अलावा ट्रांसपोर्टेशन और नावों की बुकिंग भी करा रहे हैं। टूरिस्ट प्रबंधक संतोष सिंह के मुताबिक, पर्यटकों से होटल फुल हैं। मगर अभी भी मांग को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोशिश है कि काशी आने पर पर्यटक अधिक से अधिक समय तक काशी में रुकें और जिले के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों का भी दौरा करें।

डेढ़ लाख में बुक हुआ महाराजा सुईट:
देव दीपावली पर बृजरमा पैलेस का महराजा सुईट इस बार डेढ़ लाख रुपये में बुक हुआ है। जबकि, होटल सूर्य देव हवेली में 1.20 लाख में बुकिंग हुई है। होटल मार्केटिंग से संबंधित अधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह तक होटल में बुकिंग फुल हैं। टूर ऑपरेटर ने बताया कि इस बार पर्यटकों से होटल फुल हैं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *