आस्ट्रेलिया में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर,पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)16नवम्बर,2024.

राम की नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के अब ऑस्ट्रेलिया में विश्व का सबसे ऊंचा भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह मंदिर 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा और पांच मंजिल का होगा। यही नहीं इस मंदिर का डिजाइन भी वही सख्स तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर को डिजाइन किया है। गुजरात के मशहूर आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा आस्ट्रेलिया के राम मंदिर को डिजाइन करेंगे।

श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करवाएगा निर्माण:
राम मंदिर मार्ग में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सप्तसागर में 51 फीट के भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित होगी। अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करवाएगा।

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को हो चुकी है और अब 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 150 एकड़ में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा। आस्ट्रेलिया के लोग भी अब भगवान रामलला का दर्शन अपने ही देश में कर सकेंगे।

यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर होगा:
ऑस्ट्रेलिया के आसपास के देश के लोगों को अब अयोध्या आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया व आसपास के देश के लोग अब पर्थ पहुंचकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन कर सकेंगे। श्री राम टेंपल फाउंडेशन के सचिव अमोद प्रकाश कटियार ने बताया कि यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भूमि पूजन:
इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाए जाने की उम्मीद है। यदि 2025 में किसी कारणवश पीएम मोदी का आस्ट्रेलिया दौरा नहीं हो पाता तो विकल्प के रूप में किसी और बड़े नेता से इसका भूमि पूजन करवाया जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *