(लखनऊ UP)16नवम्बर,2024.
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। देर रात पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में घने कोहरे की चादर छा गई। पछुआ हवाओं के असर से रात के पारे में शुरू हुई गिरावट से हवा में ठंड का अहसास घुल गया है। सुबह-शाम लोगों को स्वेटर और शॉल की जरूरत महसूस होने लगी है। यह इस सीजन का पहला घना कोहरा है। पूर्वी और तराई यूपी कई इलाकों में तो कोहरा इतना घना था कि दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती और बरेली में गुरुवार की सुबह दृश्यता शून्य हो गई।
वहीं, राजधानी लखनऊ में इस सीजन में पहली बार सुबह देर तक कोहरा और धुंध छाई रही। इस सीजन में ऐसा पहली बार है कि घने कोहरे के कारण शुक्रवार की सुबह राजधानी में सुबह आठ बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए और दृश्यता महज 50 मीटर तक कम हो कर रह गई।
इन इलाकों में 100 मीटर से कम रही दृश्यता:
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक वायुमण्डलीय स्थिरता के कारण बनने वाले विकिरणीय कोहरे और पछुआ हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी दिशा से आने वाले संवहनी कोहरे के मिलेजुले प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी एवं तराई इलाकों में पिछले दो दिनों से पड़ रहे घने कोहरे की वजह से 15 नवंबर की सुबह गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती एवं बरेली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य हो गई जबकि अयोध्या, बहराइच और शाहजहांपुर में भी 100 मीटर से कम दृश्यता दर्ज की गई|
अभी जारी रहेगा कोहरे का असर:
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों तक घने कोहरे के ऐसे ही जारी रहने की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से इसके घनेपन में आंशिक कमी आने के आसार हैं। वहीं, आने वाले चार-पांच दिनों के दौरान पारे में भी गिरावट देखने को मिलेगी। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट की संभावना है|
प्रदेश के इन इलाकों में है कोहरे का अलर्ट:
प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कोहरे और दृश्यता में कमी आने का अलर्ट जारी किया गया है। देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है(साभार एजेंसी)