(बाराबंकी UP)18नवम्बर,2024.
काला सोना यानी अफीम की खेती की तैयारी फिर शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि बाराबंकी के जिला अफीम कार्यालय से ही प्रदेश के छह जिलों लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, गाजीपुर और मऊ को लाइसेंस बांटे जाते हैं। पिछली बार 3700 किसानों को लाइसेंस दिए गए थे। करीब 360 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अफीम की खेती हुई थी।
इस बार भी करीब इतना ही किसानों को लाइसेंस देने की योजना है। जिन किसानों ने पहले खेती की है उन्हीं के लाइसेंस रिन्यूअल किए जाएंगे लेकिन उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन के साथ ही अपने सभी अभिलेख जमा करने के लिए बाराबंकी के राजकमल रोड स्थित जिला अफीम कार्यालय पर इकट्ठा हो रहे हैं यहां पर बाकायदा टेंट लगाकर किसानों के लिए बैठने, उजाले और पेयजल आदि की व्यवस्था भी की गई है।(साभार एजेंसी)