(साओपालो,ब्राजील)22नवम्बर,2024.
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगा है। साल 2022 के इस मामले में पुलिस ने ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय में जांच के निष्कर्ष पेश किए। हालांकि, दक्षिणपंथी नेता और पूर्व राष्ट्रपति ने उन सभी दावों का खंडन किया है। बोल्सोनारो को कई बार कानूनी चेतावनी का भी सामना करना पड़ा है। आरोप है कि 2022 में अपने प्रतिद्वंद्वी, और वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा (वर्तमान राष्ट्रपति) से चुनाव हार के बावजूद बोलसोनारो ने पद पर बने रहने की कोशिश की थी।
बोल्सोनारो ने सहयोगियों के साथ मिलकर तख्तापलट का प्रयास किया:
ब्राजील की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर लगे आरोपों के संबंध में संघीय पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और 36 अन्य लोगों पर तख्तापलट का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। इसके मुताबिक 2022 के चुनावों में हार के बाद पद पर बने रहने के मकसद से बोल्सोनारो ने सहयोगियों के साथ मिलकर तख्तापलट का प्रयास किया।
राष्ट्रपति लूला बोले- उन्हें ‘जहर’ देने की साजिश सफल नहीं हुई:
इस मामले में वर्तमान राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि वह आज जीवित हैं, इस बात के लिए वे कृतज्ञ हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि ‘उन्हें ‘जहर’ देने का प्रयास सफल नहीं हुआ।’ दिलचस्प बात ये है कि लगभग दो साल पहले राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला मौका है जब लूला ने ‘2022 में उनकी हत्या की कथित साजिश’ के बारे में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की है। जनवरी, 2023 में दूसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से 79 साल के लूला ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया था। लूला 2003 से 2011 के बीच भी राष्ट्रपति रह चुके हैं(साभार एजेंसी)