(लखनऊ UP)23नवम्बर,2024.
उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। इसके तहत लखनऊ से दुधवा के बीच हेलीकॉप्टर सेवा 25 नवंबर से शुरू होगी। लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को साढ़े चार घंटे का समय लगता था, हेलीकॉप्टर से मात्र एक घंटे लगेंगे।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पर्यटकों को पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। इस सेवा के लिए जेट सर्व एविएशन पर्यटन लिमिटेड के साथ एमओयू किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका जैसे ईको टूरिज्म स्थलों पर सुगम आवागमन के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे।
रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे:
इसी क्रम में 25 नवंबर से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ से राजकीय हवाई पट्टी पलिया तक हवाई सेवा का शुभारंभ होगा। इस सुविधा के शुरू होने से और अधिक पर्यटक दुधवा राष्ट्रीय उद्यान आने के लिए आकर्षित होंगे। साथ ही आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में दूसरा गैंडा पुनर्वास केंद्र शुरू कराया गया है(साभार एजेंसी)