(कानपुर UP)26नवम्बर,2024.
बीसीसीआई की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच होने वाले 28 नवंबर को मुकाबले की मेजबानी ग्रीनपार्क स्टेडियम करेगा।
यूपी और विदर्भ की टीमें आज कानपुर पहुंच गईं। एलीट ग्रुप सी में शामिल उत्तर प्रदेश अभी तक तीन मुकाबले खेल चुका है। इसमें एक मैच में जीत, एक में हार और एक मैच ड्राॅ रहा है। टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है(साभार एजेंसी)