सैयद मोदी बैडमिंटन:देश की दूसरी सबसे बड़ी इनामी राशि वाली प्रतियोगिता का आगाज

Sports UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)26नवम्बर,2024.

देश की दूसरी सबसे बड़ी इनामी राशि वाली बैडमिंटन चैंपियनशिप का यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगाज हो गया। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय दिग्गज आकर्षण का केंद्र होंगे।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी समेत अन्य भारतीय शटलरों पर सबकी नजरें होंगी। मुकाबले एक दिसंबर तक चलेंगे। चैंपियनशिप में मुख्य ड्रॉ 32-32 का होगा। इसमें 28 खिलाड़ियों को सीधे एंट्री मिलेगी, जबकि चार खिलाड़ी क्वालिफायर से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करेंगे।

1 करोड़ 80 हजार रुपये का इनाम:

इस चैंपियनशिप में कुल 2,10,000 अमेरिकी डाॅलर (1 करोड़ 80 हजार रुपये) दांव पर होंगे। इससे ज्यादा इनामी राशि सिर्फ दिल्ली में इंडिया ओपन चैंपियनशिप होती है। इसमें प्राइज मनी साढ़े नौ लाख डॉलर (7 करोड़ 98 लाख रुपये) होती है।

256 खिलाड़ियों में 163 भारत के होंगे:

चैंपियनशिप में मेजबान भारत सहित 20 देशों के कुल 256 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें 163 खिलाड़ी भारत के होंगे। चीन के भी 25 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। मलयेशिया के 20 व थाईलैंड के 18 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।

-चैंपियनशिप में मलयेशिया, थाईलैंड, चीनी ताइपे, जापान, इंग्लैंड, अजरबैजान, श्रीलंका, हांगकांग, वियतनाम, आयरलैंड, ब्रुनेई, इस्राइल, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, अमेरिका, फिनलैंड व म्यांमार के खिलाड़ियों का भी कमाल देखने को मिलेगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *