काशी विश्वनाथ धाम:लोकार्पण के तीसरे साल ताजा होंगी समारोह की यादें

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)28नवम्बर,2024.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के तीसरे लोकार्पण समारोह में सांगीतिक अनुष्ठान के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। शास्त्रीय गीत-संगीत और लोकगीत के साथ ही नामचीन कलाकार भी बाबा के धाम में स्वर साधना करेंगे। धाम में 13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर न्यास के साथ ही शहर की संस्थाओं की ओर से भी आयोजन होंगे।

13 दिसंबर को मनाया जाएगा धाम का तीसरा लोकार्पण समारोह:
13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम का तीसरा लोकार्पण समारोह मनाया जाएगा। मंदिर चौक पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजन में शास्त्रीय गायन और वादन के साथ लोकगीत का भी आयोजन होगा। कलाकारों की सूची तैयार की जा रही है। सुबह धाम में बाबा विश्वनाथ रुद्राभिषेक, बिल्वार्चन और षोडशोपचार पूजन होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि शास्त्रीय गायन, वादन और लोकगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

शिव बरात समिति की ओर से मैदागिन से चितरंजन पार्क दशाश्वमेध तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बनारस के धार्मिक संगठन सहभाग करेंगे। इसमें भगवान के स्वरूप और झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा परंपरागत ढंग से बैंड, ढोल, डमरू दल और शंखवादकों की टोली भी रहेगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *