(अयोध्या UP) 04मार्च,2025.
अयोध्या रामनगरी में भीड़ का दबाव काफी कम हो गया है। इसका असर रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या पर भी पड़ा है।रामलला के दरबार में दर्शनार्थियों की संख्या एक तिहाई घट गई है।पिछले दो दिनों में रामलला के दरबार में 2. 25 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए हैं। वहीं, महाशिवरात्रि से पहले तक रामलला के दरबार में रोजाना साढ़े तीन से चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे। ट्रस्ट ने पास धारकों के लिए पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी गई है।
रामनगरी में भीड़ घटने के बाद लगातार बंदिशों में भी ढील दी जा रही है।अयोध्या धाम के विभिन्न चौक-चौराहों व तिराहों से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी हटा दी गई है। मेले में लगाए गए सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए हैं। उदया चौराहे से अयोध्याधाम में रविवार को भी चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक बरकरार रही। श्रीराम अस्पताल से लता चौक तक की गई लोहे की बैरिकेडिंग भी रविवार रात हटा दी जाएगी।
रामलला के दरबार में शनिवार को जहां 1.10 वहीं रविवार को 1.15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। रविवार को भी मंदिर सुबह पांच बजे ही खोला गया और रात 10 बजे तक दर्शन होते रहे। डेढ़ माह बाद रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या सवा लाख से कम पहुंची है। वहीं वीआईपी व सुगम पास धारकों के लिए दर्शन की पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
विशिष्ट पासधारकों को रंगमहल बैरियर से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि सुगम पास धारकों को अमावा मंदिर के बगल से व श्रीराम जन्मभूमि पथ से प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ के दौरान पिछले एक पखवाड़े से सुगम पास धारकों को भी रंगमहल बैरियर से ही भेजा जा रहा था।(साभार एजेंसी)