उ.प्र.में 1.39 लाख करोड़ की लागत से बनेंगे नए हाईवे

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP) 01दिसम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश में 1.39 लाख करोड़ रुपये की लागत से नए हाईवे बनेंगे। इसके लिए शीघ्र ही विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। साथ ही महाकुंभ से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग, बाईपास, इनर रिंग रोड और पुल निर्माण के काम भी 25 दिसंबर तक पूरे करने होंगे। ये निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए। सीएम के सरकारी आवास पर शनिवार को हुई इस बैठक में प्रयागराज महाकुंभ-2025 से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों और सड़क परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में नई सड़क परियोजनाओं पर चर्चा हुई। बरेली में एनएच 530बी के सुदृढ़ीकरण, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चारलेन करने, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के निर्माण, कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए।

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि शामली-गोरखपुर कॉरिडोर और अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर कॉरिडोर की बिड आ गई है, जबकि अयोध्या (उतरौला)-प्रयागराज के बीच बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए बिड आमंत्रित की गई है। प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना कॉरीडोर के लिए भी बिड आमंत्रित की गई है। गोरखपुर-जमनिया-सैयदराजा कॉरीडोर और गोरखपुर-किशनगढ़-सिलीगुड़ी कॉरीडोर के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।

ये काम युद्धस्तर पर करें पूरा:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से संबंधित काम युद्धस्तर पर पूरे करने के निर्देश दिए। इन निर्माण कार्यों में 63.17 किमी रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, चार स्थानों पर फोरलेन बाईपास के निर्माण, 7.6 किलोमीटर प्रयागराज इनर रिंग रोड (प्रथम चरण, पैकेज-थर्ड), 10.98 किमी दो लेन प्रतापगढ़ बाईपास, 5.10 किमी फोरलेन जसरा बाईपास और 24.2 किलोमीटर प्रयागराज फाफामऊ में गंगा पर बने सेतु के समानांतर नए 6-लेन सेतु और पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (रायबरेली से प्रयागराज खंड) में चार स्थानों-जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार व आलापुर पर निर्माणाधीन बाईपास में से दो पूर्ण हो चुके हैं, शेष दो को भी समय से पूरा करा लिया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों में हर 20 किमी पर एंबुलेंस व रिकवरी व्हीकल और पेट्रोलिंग वाहन व क्रेन की व्यवस्था की जाए।

सड़कों के लिए तेजी से भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश:
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी नजदीकी अस्पतालों की मैपिंग होनी चाहिए। सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर टोल प्लाजा के पास अतिरिक्त शौचालय और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेयजल सुविधाएं, चिकित्सा एवं यातायात सहायता पोस्ट की व्यवस्था कराई जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग गड्ढा मुक्त हों। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में नए राजमार्गों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से पूरी की जाए।

लखनऊ-गाजीपुर हाईवे की होगी मरम्मत:
मुख्यमंत्री ने लखनऊ-गोरखपुर, बांदा-कानपुर और गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत की आवश्यकता बताई। इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धार्थनगर के नौगढ़ से शोहरतगढ़ होते हुए तुलसीपुर (बलरामपुर) तक के मार्ग का सुदृढ़ीकरण जरूरी है, जिस पर सहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बहराइच-श्रावास्ती समेत 10 जिलों में बनेंगे बाईपास:
नितिन गडकरी ने अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर व सहारनपुर मंडल में रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 8 बाईपास निर्माणधीन हैं। प्रदेश के 10 जिलों औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशाम्बी, चंदौली और श्रावस्ती में बाईपास बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने गोरखपुर-शामली व कानपुर-गाजियाबाद मार्ग के डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।

ये भी रहे मौजूद:
इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार, प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *