उ.प्र.में तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण व शिक्षकों के बकाया एरियर का होगा भुगतान, मुख्य सचिव शिक्षा ने दिया आश्वासन

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP) 04दिसम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) का विधानसभा घेराव के लिए दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में दिए निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शिक्षक नेताओं से वार्ता की।

वार्ता में अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि 2000 तक के तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने की प्रक्रिया कर रहे हैं। यह देख रहे हैं कि कहां कौन शिक्षक छूट गए हैं। इससे पहले के शिक्षकों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं पुरानी पेंशन बहाली पर उन्होंने इसे केंद्र का मामला बताया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों के बकाया एरियर की समीक्षा करके भुगतान करने की बात कही है।

वहीं शिक्षकों के अकारण निलंबन के मामले में धारा 21 और धारा 18 को शिक्षा सेवा चयन आयोग में शामिल कराने और जीपीएफ का पैसा जमा नहीं होने का कारण जानने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संरक्षक व एमएलसी राजबहादुर चंदेल, प्रदेश महामंत्री अनिरूद्ध त्रिपाठी आदि शामिल थे। इससे पहले आज भी लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली मंडल, कानपुर, चित्रकूट मंडल के शिक्षक रॉयल होटल परिसर में एकत्र हुए और धरना दिया। इसके बाद वह विधानसभा घेराव के लिए निकले तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें ईको गार्डेन ले-जाकर छोड़ा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *