(लखनऊ UP) 06दिसम्बर,2024.
राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया। इसमें कहा कि भाजपा और कांग्रेस संविधान के आदर्शों पर चलकर बहुजनों के हित में कार्य नहीं कर रही हैं। उनके दिल में कुछ तथा जुबान पर कुछ और है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस और भाजपा आदि का करीब 75 वर्षों का राजकाज देख लिया है। फिर भी आत्मसम्मान व स्वाभिमान के साथ जीवन जीने और सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उन्नति का बहुजनों का सपना अधूरा है।
बसपा और उसके मूवमेंट को कमजोर करने में लगे:
ये पार्टियां तथा अफसरशाही साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडे अपनाकर और षडयंत्र कर बसपा और उसके मूवमेंट को कमजोर करने में लगे रहते हैं, जिससे सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के किसान फसल का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार इनके प्रति उदासीन है।
ज्वलंत मुद्दों व जनसमस्याओं की होती अनदेखी:
उन्होंने कहा कि आरएसएस एंड कंपनी के लोग देश व राज्यों में राजनीतिक सत्ता पर कब्जा करके संविधान को सही से लागू नहीं होने देने के लिए भाजपा का हर प्रकार से सहयोग करने को तत्पर रहते हैं। ज्वलंत मुद्दों व जनसमस्याओं की अनदेखी करते हैं। लोगों को अधिक बच्चे पैदा करके परिवार बढ़ाने की इनकी सलाह वास्तव में भाजपा के केंद्र व राज्य सरकारों की विफलताओं पर पर्दा डालने तथा लोगों का ध्यान बंटाने का ताजा प्रयास लगता है(साभार एजेंसी)