केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दिया नाइट लैंडिंग और आठ शहरों की सीधी उड़ान का तोहफा,जारी किया गया शेड्यूल

UP / Uttarakhand

(प्रयागराज UP)08दिसम्बर,2024.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने महाकुंभ को लेकर प्रयागराज वालों को सात शहरों के लिए सीधी उड़ान का तोहफा दिया है। उड्डयन मंत्री के प्रयागराज से दिल्ली पहुंचने के बाद विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने प्रयागराज से भुवनेश्वर, गुवाहाटी, जबलपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और देहरादून के लिए चलाई जाने वाली फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया।

इन विमानों का संचालन महाकुंभ के दौरान 10 जनवरी 25 से 26 फरवरी तक होगा। बाद में इन विमानों के संचालन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।मौजूदा समय प्रयागराज से दिल्ली और भुवनेश्वर की सीधी उड़ान उपलब्ध है, लेकिन चंडीगढ़, कोलकाता, देहरादून, जयपुर, गुवाहाटी और जबलपुर के लिए उड़ान नहीं है। फिलहाल दस जनवरी से इन शहरों के लिए एलाइंस एयर द्वारा सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। बता दें पिछले सप्ताह ही एलाइंस एयर ने इन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव नागर विमानन निदेशालय को भेजा था।

आठ शहरों के लिए सीधी विमान सेवा को हरी झंडी:
उड्डयन मंत्री जब प्रयागराज पहुंचे तो समीक्षा बैठक में इन एलाइंस एयर के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। उड्डयन मंत्री के दिल्ली पहुंचने के बाद इन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा को हरी झंडी दिखा दी गई। फिलहाल एलाइंस एयर महाकुंभ मेला अवधि में इन शहरों के लिए एटीआर 72 श्रेणी का विमान संचालित करेगा। इसमें कुछ विमान रात के समय यहां उड़ान भरेंगे।जो शेड्यूल जारी हुआ है उसमें प्रयागराज से दिल्ली की एक उड़ान रात 9.50 बजे टेकऑफ करेगी।

इसी तरह जबलपुर-प्रयागराज उड़ान यहां रात 9.25 बजे लैंड करेगी। प्रयागराज से कोलकाता की एक फ्लाइट रात 9.10 बजे यहां से उड़ान भरेगी। गुवाहाटी उड़ान भी रात 9.15 बजे यहां से प्रत्येक रविवार को टेक ऑफ करेगी। प्रयागराज से गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, देहरादून और भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में एक-एक दिन, कोलकाता के लिए पांच दिन विमान संचालित होगी। इसी तरह दिल्ली के लिए भी सप्ताह में छह दिन अतिरिक्त उड़ान संचालित होगी।

इन शहरों के लिए प्रयागराज से होगी सीधी उड़ान (दस जनवरी से 26 फरवरी 25 तक ):

दिल्ली-प्रयागराज – शाम 4.40-6.35 बजे – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
प्रयागराज-दिल्ली – शाम 7.00-8.50 बजे – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
दिल्ली-प्रयागराज – शाम 4.40-6.20 बजे – रविवार
प्रयागराज-दिल्ली- रात 9.50-11.40 बजे – शनिवार
दिल्ली-प्रयागराज – शाम 5.25-7.15 बजे – सोमवार
दिल्ली-प्रयागराज – शाम 4.35-6.25 बजे – मंगलवार
प्रयागराज-दिल्ली – शाम 6.45-8.35 बजे – रविवार
प्रयागराज-दिल्ली- रात 8.20-10.10 बजे – शुक्रवार
प्रयागराज-दिल्ली – शाम 7.05-8.10 बजे – सोमवार
दिल्ली-प्रयागराज – दोपहर 3.00-4.50 बजे – बुधवार
प्रयागराज-जयपुर – शाम 6.45-8.40 बजे – रविवार
जयपुर-प्रयागराज – शाम 6.05-7.55 बजे – शुक्रवार
जबलपुर-प्रयागराज – रात 8.25-9.25 बजे – शनिवार
प्रयागराज-जबलपुर – शाम 7.40-8.40 बजे – सोमवार
प्रयागराज-देहरादून – शाम 6.50-8.45 बजे – मंगलवार
देहरादून-प्रयागराज – शाम 4.25-6.20 बजे – रविवार
चंडीगढ़-प्रयागराज – शाम 4.35-6.40 बजे – सोमवार
प्रयागराज-चंडीगढ़ – शाम 5.15-7.25 बजे – बुधवार
भुवनेश्वर-प्रयागराज – शाम 6.40-8.45 बजे – बुधवार
प्रयागराज-भुवनेश्वर – शाम 7.00-9.10 बजे – शुक्रवार
प्रयागराज-गुवाहाटी – रात 9.15-11.55 बजे – रविवार
गुवाहाटी-प्रयागराज – शाम 4.30-7.10 बजे- शुक्रवार
प्रयागराज-कोलकाता – रात 9.10-11.00 बजे – बुधवार
कोलकाता-प्रयागराज- शाम 4.45-6.55 बजे – शुक्रवार
कोलकाता-प्रयागराज – शाम 6.45-8.55 बजे – मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार
प्रयागराज-कोलकाता – रात 9.20-11.30 बजे – मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार
प्रयागराज-कोलकाता – शाम 7.35-9.45 बजे – शुक्रवार
कोलकाता-प्रयागराज – शाम 6.40-8.50 बजे – रविवार(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *