(अयोध्या UP)15दिसम्बर,2024.
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रशिक्षित किए गए पुजारियों ने शनिवार को राम मंदिर में प्रवेश किया। पुजारियों ने रामलला के दरबार में पूजन अर्चन किया। वर्तमान में रामलला की पूजा अर्चना कर रहे पुराने अर्चकों से पूजा पाठ की आचार संहिता समझी।
बताया गया कि सभी नए पुजारी सोमवार से पुराने पुजारियों के साथ पूजा अर्चना की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। यह वही पुजारी हैं जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से छह माह तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया था हाल ही में उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया गया है(साभार एजेंसी)