(लखनऊ UP)18दिसम्बर,2024.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने करहल विधानसभा से नवनिर्वाचित सदस्य तेज प्रताप यादव को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
इसके बाद उन्होंने उपचुनाव में अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों का सदन के बाकी सदस्यों से परिचय कराया। इनमें फूलपुर से दीपक पटेल, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य, मीरापुर से मिथिलेश पाल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, खैर से महेंद्र दिलेर और सीसामऊ से नसीम सोलंकी शामिल थीं(साभार एजेंसी)