महाकुंभ 2025: प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रिंग रेल रोड पर चार मेमू चलेंगी

UP / Uttarakhand

(प्रयागराज UP)18दिसम्बर,2024.

महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं को प्रयागराज में कुंभ स्नान, बनारस में बाबा विश्वनाथ और अयोध्या में श्रीराम मंदिर का दर्शन कराने के लिए प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रिंग रेल सेवा का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चार मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन में 12 कोच लगाए जाएंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, सभी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनें प्रयागराज से चलेंगी और प्रयागराज रामबाग, झूंसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधो सिंह, बनारस, लोहता,भदोही, जंघई, मरियाहू, जौनपुर, शाहगंज, जाफराबाद, अकबरपुर, गुसाईगंज, अयोध्या, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, मऊ आइमा, फाफामऊ, प्रयाग होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी।

ये ट्रेनें 28 से 30 जनवरी तक नहीं चलेंगी। शेड्यूल के मुताबिक, 04111 और 04113 मेमू ट्रेन प्रयागराज से सुबह 6:00 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों से होकर शाम 5:30 बजे फिर प्रयागराज पहुंचेगी। इसी प्रकार 04112 और 04114 मेमू ट्रेन शाम 6:30 बजे चलेंगी और सुबह 7:45 बजे पहुंचेंगी(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *