कासगंज-लखनऊ के बीच ट्रेन चलाएगा रेलवे, इस रूट से किया जाएगा संचालन

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)14मई,2025.

कासगंज से बदायूं, बरेली, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, सीतापुर होते हुए लखनऊ तक ट्रेन का संचालन इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल इस ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन की समय सारिणी पर काम शुरू हो गया है। इस ट्रेन के संचालन से वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। क्षेत्र का प्रदेश की राजधानी से रेल संपर्क बेहतर होगा।

कासगंज-बरेली और बरेली-पीलीभीत-सीतापुर रेल लाइन पूर्वोत्तर रेलवे की है। बरेली-दिल्ली और बरेली-लखनऊ मुख्य लाइन उत्तर रेलवे की है। इस पर पहले से ही ट्रेनों का काफी दबाव है। बदायूं समेत कई उपनगरों की लखनऊ से सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से लेकर कई सांसद भी इस रूट पर लखनऊ के लिए ट्रेन संचालन की मांग कर चुके हैं।

इस लाइन पर ट्रेनों का विशेष दबाव भी नहीं है। इस रूट पर लखनऊ के लिए ट्रेन शुरू होने के बाद बदायूं समेत उझानी, सोरों, कछला, पूरनपुर, पीलीभीत समेत कई उपनगरों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि कासगंज-लखनऊ के बीच बदायूं, पीलीभीत होते हुए ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना पर रेलवे काम कर रहा है। बोर्ड से मंजूरी के बाद ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एलएचबी रैक के साथ दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस:
दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 20503-05 और 20504-06 राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा और भी सुविधाजनक हो गई है। इस ट्रेन का संचालन पहले ही एलएचबी रैक के साथ किया जा रहा था, लेकिन अब राजधानी एक्सप्रेस को नई आधुनिक एलएचबी रैक उपलब्ध हो गई है। नई रैक में एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणियों में पुरानी रैक के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं हैं।
विशेष ट्रेनों की बिगड़ी चाल, 12 ट्रेनों ने 11 घंटे तक कराया इंतजार
दिल्ली-लखनऊ रेल रूट पर ट्रेनों का दबाव ज्यादा होने के कारण ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हो रही हैं। कई बार विशेष ट्रेनों को रोककर नियमित ट्रेनों को पास किया जा रहा है। इस कारण विशेष ट्रेनों की चाल नहीं संभल रही।

बरेली होते हुए औसतन रोजाना 190 ट्रेनों का आवागमन होता है। इन दिनों 60 विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। सोमवार रात से मंगलवार तक बरेली होते हुए गुजरने वाली 12 विशेष ट्रेनों ने 11 घंटे तक इंतजार कराया।

05577 सहरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन 11 घंटे, 04019 बरौनी-आनंद विहार विशेष ट्रेन नौ घंटे और 04208 दिल्ली-लखनऊ विशेष ट्रेन छह घंटे देरी से आईं। 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन और 04210 लखनऊ-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन ने चार-चार घंटे, 04603 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन ने छह और 03221 राजगीर-उधमपुर विशेष ट्रेन ने पांच घंटे तक इंतजार कराया।

04302 योग नगरी: ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन, 04518 बठिंडा-वाराणसी विशेष ट्रेन, 04207 लखनऊ-दिल्ली विशेष ट्रेन, 04213 अयोध्या-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 05578 आनंद विहार-सहरसा विशेष ट्रेन भी लेटलतीफी का शिकार रही। अप-डाउन में 14 नियमित ट्रेनों ने भी इंतजार कराया।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *