(लखनऊ UP)14मई,2025.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कदम उठा रही है और शिक्षा व्यवस्था का बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी क्रम में सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है।
इस शैक्षणिक सत्र 2025-56 में जुलाई महीने से उत्तर प्रदेश में एक साथ 71 नए राजकीय महाविद्यालय खुलने जा रहे हैं. ये पहली बार जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। बता दें कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब तक 40 कॉलेजों को हस्तांतरित भी कर दिया है.(साभार एजेंसी)