अरैल में बनेगा सामुदायिक रसाेई घर,साल भर मिलेगा मुफ्त भोजन

UP / Uttarakhand

(प्रयागराज UP) 19दिसम्बर,2024.

संगम एवं आसपास के क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु और जरूरतमंद भूखे नहीं रहेंगे। इसके लिए अरैल में सामुदायिक रसोई घर को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई। साल भर 10 हजार लोगों को मुफ्त खाना वितरित किया जाएगा। यहां बिना लहसुन-प्याज के पूरी तरह से सात्विक भोजन तैयार होगा।

संगम और बड़े हनुमान मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों में साल भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। इसके अलावा सैकड़ों वंचित लोग भी पहुंचते हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इनके लिए मुफ्त भोजन-नाश्ता बांटने की याेजना बनाई है।

सामाजिक कार्यों से जुड़ी धार्मिक तथा अन्य संस्थाएं भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराएंंगी। मेला प्राधिकरण सिर्फ जमीन देगा। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अरैल में जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। आधुनिकतम सुविधाओं वाले माॅड्यूलर किचन में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां कैमरे भी लगाए जाएंगे।

भोजन एवं नाश्ता संगम, अरैल और आसपास के क्षेत्रों में बांटा जाएगा। रोजाना 10 हजार लोगों को भोजन वितरित होगा। इसके लिए कई संस्थाओं ने संपर्क किया है। चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महाकुंभ के दौरान ही रसोई शुरू करने की तैयारी है।

संगम क्षेत्र में शुरू हुए भंडारे

मेला से पहले ही संगम क्षेत्र में कई स्थानों पर भंडारे शुरू हो गए हैं। करीब हर सेक्टर में अन्न क्षेत्र बनाया गया है। इनमें अलग-अलग संस्थाएं मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन एवं नाश्ता कराएगी। हिम्माद्री, इस्काॅन और रणछोड़ दास समेत अनेक संस्थाओं के भंडारे शुरू हो गए हैं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *