(प्रयागराज UP)21दिसम्बर,2024.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया। अब कोर्ट में दो जनवरी से कामकाज होगा। हाईकोर्ट के आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा। लेकिन, वर्ष 2024 का अदालती कामकाज शुक्रवार को पूरा हो गया। शनिवार को केवल कार्यालय से जुड़े कामकाज होंगे और रविवार से वह भी बंद ही जाएंगे।
24 दिसंबर तक खुला रहेगा फोटो आइडेंटिटी सेंटर:
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से संचालित फोटो आइडेंटिटी सेंटर 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। मुकदमा दाखिल करने के लिए वादकारी 24 दिसंबर तक फोटो खिंचवा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के प्रेस सचिव पुनीत शुक्ल ने बताया कि सेंटर 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बंद रहेगा(साभार एजेंसी)