महामना कैंसर संस्थान में शोध लैब से इलाज की राह होगी आसान

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)22दिसम्बर,2024.

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच) में शोध को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक शोध लैब की शुरुआत हुई है।

परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. एके मोहंती ने एनालिटिकल बेसिक एंड क्लीनिकल रिसर्च लैब का उद्घाटन किया। इस लैब से कैंसर मरीज के इलाज की तकनीक जानने में मदद मिलेगी। साथ ही नई दवाओं व तकनीक के क्षेत्र में शोध भी हो सकेंगे।

अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि किसी भी बीमारी के इलाज में दवा के साथ ही शोध की अहम भूमिका होती है। शोध के जरिये ही बीमारी के प्रभावी प्रबंधन के बारे में पता चलता है। इसे ध्यान में रखते हुए आधुनिक लैब की शुरुआत की गई है। इसमें बायोरिपोजिटरी एंड टिश्यू बैंक, सेल कल्चर फैसिलिटी, जीन एडिटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध है। यहां सैंपल को -196 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा।

अस्पताल के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि यह लैब कैंसर बायोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और सेल्यूलर रिसर्च के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। ट्रांसलेशनल रिसर्च में भी इसकी अहम भूमिका है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *