(देहरादून)23दिसम्बर,2024.
लच्छीवाला नेचर पार्क में बोटिंग करने का दायरा 100 से बढ़कर 150 मीटर हो गया है। वहीं पांच बोट नए सीजन में झील में उतर जाएगी। जिससे पर्यटकों को लाभ मिलेगा।
पर्यटक सीजन में प्रतिदिन 400 से 500 पर्यटक बोटिंग करने के लिए झील में उतरते है। वहीं ऑफ सीजन में रविवार और अवकाश के दिनों में 100 से ज्यादा पर्यटक झील में बोट चलाने का आनंद लेने आते है। झील में बोटिंग की मांग को देखते हुए वन विभाग ने झील का दायरा 50 मीटर बढ़ाया है। लच्छीवाला नेचर पार्क के प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि झील को विस्तार दिया गया है। पांच नई बोट नए सीजन से झील में पर्यटकों के लिए उतारी जा रही है। झील के चारों ओर पर्यटकों के घूमने के लिए फुटपाथ भी तैयार कर किया है(साभार एजेंसी)