(लखनऊ UP)24दिसम्बर,2024.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई की जन्मशती पर अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल जी की प्रतिमा भेंट की गई। साथ ही अटल जी की पुस्तक भी भेंट की गई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अटल युवा महाकुंभ के अवसर पर केडी बाबू स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। समारोह के अंत में रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता के बच्चों को भी पुरस्कृत किया और उन्हें चॉकलेट भी दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, जय देवी, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, अनिल अग्रवाल समेत .
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में रक्षामंत्री ने कहा अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी। लखनऊ से अटल जी का खास नाता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे। मुझे उनके साथ मंत्रीमंडल में काम करने का मौका भी मिला। वर्ष 1996 में जब सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी। सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।
उन्होंने अटल जी के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजिरजवाबी का भी जिक्र किया। उन्होंने पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल जी के चर्चित जवाब को याद करते हुए कहा, एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, बशर्ते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें। तब अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मैं भी शादी के लिए तैयार हूं, अगर आप दहेज में पूरा पाकिस्तान दें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के हर पैमाने पर देश के अन्य राज्यों से आगे खड़ा है। सीएम योगी के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों ने यूपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह प्रदेश अटल जी के सपनों का साकार रूप बनता जा रहा है।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों की ओर से अटल जी के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों की राजनाथ सिंह ने भरपूर सहारना की। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद बच्चों ने पूरे जोश के साथ प्रस्तुतियां दी। इसके लिए सभी को मेरा आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार।
अटल जी आज भी हमारी स्मृतियों में जीवित : सीएम योगी
अटल युवा महाकुंभ के अवसर पर हुए समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा महाकुंभ जैसे आयोजन अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों ने अटल जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए सभी संस्थाओं को एक मंच दिया है।
उन्होंने कहा कि कुंभ भारत की पहचान है। सनातन व आध्याात्मिक ऊर्जा की अनुभूति का समागम है, उस महा-समागम का जो दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में दिखेगा, उसकी झांकी आज यहां देखने को मिल रही है। सीएम ने अटल जी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा सुनाई। सीएम ने कहा कि मैंने सुबह आयोजकों को फोन कर पूछा कि कार्यक्रम होगा, तो बताया गया कि यह युवा ऊर्जा का प्रतीक कार्यक्रम है।
कार्यक्रम भव्यता से होगा। वास्तव में, आज मौसम की परवाह किए बिना बच्चों ने अटल जी की स्मृतियों को याद किया है। सीएम ने कहा कि कल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है और आज उसका शुभारंभ इतनी भव्यता से हो रहा है। सीएम ने प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी।(साभार एजेंसी)