(प्रयागराज UP)24दिसम्बर,2024.
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने रंगीन टिकट की विशेष व्यवस्था शुरू की है। जिससे यात्रियों को उनकी ट्रेन, प्लेटफार्म और आश्रय स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस नई पहल का मकसद महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन और यात्रा को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है।
रंगीन टिकटों का उपयोग यात्रियों के गंतव्य की पहचान और उनके यात्रा मार्ग को स्पष्ट करने के लिए किया जाएगा। प्रत्येक टिकट का एक विशिष्ट रंग होगा जो यात्रियों को सही आश्रय स्थल तक पहुँचने में महाकुंभ के दौरान सभी यात्रियों को कलर कोडेड टिकट जारी किए जाएंगे। प्रयाग जंक्शन पर वाराणसी एवं जौनपुर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीले रंग का टिकट होगा।
ये श्रद्धालु गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे और पीले रंग के आश्रय नंबर 2 में जाएंगे। वहीं लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग का टिकट रहेगा। ये यात्री गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर 3 में जाएंगे। अयोध्या की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए नीले रंग की टिकट रहेगी। ये यात्री गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे और नीले रंग के आश्रय नंबर 4 में जाएंगे।
दस करोड़ लोगों के आने की संभावना:
एक अनुमान के मुताबिक महाकुंभ में रेल मार्ग से करीब दस करोड़ लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए रेलवे अलग-अलग तैयारी कर रहा है। प्रयागराज के सभी स्टेशनों में इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।(साभार एजेंसी)