अन्नू रानी, पैरा एथलीट प्रीति पाल अब अर्जुन अवार्डी, किया गया भव्य स्वागत

UP / Uttarakhand

(मेरठ UP) 19जनवरी,2025

अपनी लगन, मेहनत और संघर्ष के बल पर बेटियों ने मुकाम पा लिया। बहादरपुर निवासी भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और गंगानगर निवासी पैरा एथलीट प्रीतिपाल अर्जुन अवार्डी बनी।

गांव में मना जश्न, ग्रैंड वेलकम की तैयारी:
जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें खेल के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार से नवाजा तो गांवों में जश्न मनाया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ग्रामीणों ने बधाई दी। ग्रामीण पलक पांवड़े बिछाए बेटियों के भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे रहे। अन्नू अपने पूरे परिवार के साथ और प्रीति अपने दादा ऋषिपाल सिंह के साथ अवॉर्ड लेने पहुंचीं थीं। इसके बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दोनों खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।

राष्ट्रपति की ओर से 34 खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में अर्जुन अवार्ड दिया गया। इनमें मेरठ से भाला फेंक में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली अन्नू रानी और पैरालंपिक में दो कांस्य पदक प्राप्त करने वाली प्रीति पाल भी शामिल रहीं। दोनों को 15-15 लाख रुपये, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस मौके पर अन्नू के पिता अमरपाल सिंह, मां मुन्नी देवी और भाई उपेंद्र सिंह साथ रहे। वहीं, प्रीति पाल अपने दादा ऋषिपाल के साथ पहुंचीं। दोनों खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये बेटियां देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।

गांव में रहा जश्न का माहौल, भव्य स्वागत, मां ने लगाया तिलक
दोनों खिलाड़ियों के अवार्ड लेने के बाद अन्नू के गांव बहादरपुर और प्रीति पाल के मूल गांव मुजफ्फरनगर के हाशमपुर में जश्न का माहौल रहा। दोनों गांवों में ही लोगों की ओर से स्वागत की तैयारी की गई। अन्नू रानी के गांव में उनका सम्मान समारोह घर पहुंचने पर किया गया। अन्नू की मां ने तिलक लगाकर बेटी का स्वागत किया।

वहीं, प्रीति पाल के गांव हाशमपुर में स्वागत की तैयारियों में ग्रामीण जुटे हैं। प्रीति के पिता अनिल कुमार और मां बालेश देवी को भी लोगों ने शुभकामनाएं दीं। गांव में उनकी ओर से मिठाइयां भी बांटी गईं। इस दौरान उनके घर आने वालों का तांता लगा रहा.

मेरठ के सात खिलाड़ियों को मिल चुका है अर्जुन अवार्ड:
अन्नू रानी और प्रीति पाल को मिलाकर अब मेरठ के सात खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है। इन दोनों से पहले कुश्ती खिलाड़ी अलका तोमर को वर्ष 2007 में, कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान को 2020 में, मेरठ के कलीना निवासी शूटर सौरभ को 2020 में, सीमा पूनिया को वर्ष 2022 में, एथलीट पारुल को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर वर्ष 2024 में यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जा चुका है।

अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर नजर:
अवार्ड मिलने से काफी खुशी मिली है। ऐसे अवार्ड से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। इसके लिए माता-पिता, भाई और सरकार सभी का धन्यवाद। अब इसी साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर तैयारी चल रही है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करना ही अगला लक्ष्य है। -एथलीट अन्नू रानी, भाला फेंक

खिलाड़ी दिल्ली में रहकर करेंगी तैयारी
अवार्ड दिए जाने पर भारत सरकार का धन्यवाद। इस साल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप दिल्ली में ही होनी है। इसके लिए यहीं रहकर तैयारी की जाएगी और जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा और देश के लिए पदक लाया जाएगा। – प्रीतिपाल, पैरा एथलीट

ग्रामीण बोले-अन्नू ने बढ़ाया गौरव:
भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को अर्जुन अवार्ड मिलने से गदगद बहादरपुर के ग्रामीणों ने कहा कि गांव की बिटिया ने पूरे देश में गौरव बढ़ाया है। बेटी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर मां के आंसू छलक पड़े। अन्नू की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा।

अन्नू के घर पहुंचे लोगों ने कहा कि अन्नू से प्रेरणा लेकर अन्य बेटियां भी आगे आएंगे और देश का नाम चमकाएंगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को अन्नु रानी के गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *