(लखनऊ UP)24जनवरी,2025.
राजकीय पॉलिटेक्निक का शुक्रवार को चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजित हुआ। इस दौरान अलग-अलग विभाग के 45 मेधावी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के महानिदेशक अविनाश कृष्ण सिंह ने कहां कि यहां से उपाधि लेने वाले विद्यार्थियों के कंधों पर अब भविष्य को उज्जवल बनाने की जिम्मेदारी है, इसीलिए जितनी लगन के साथ यहां पर पढ़ाई किए हैं उसी लगन के साथ अपनी कौशल को समाज बदलने के लिए देंगे।
आज के दौर में तकनीकी शिक्षा की मांग बढ़ गई है। इसीलिए हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह तकनीकी ज्ञान जरूर हासिल करें ताकि, किसी भी क्षेत्र में जाएं तो उन्हें रोजगार और नौकरी के लिए भटकना न पड़े।
महानिदेशक ने कहा कि चार बिंदु पर विद्यार्थियों को जोर देना चाहिए। ज्ञान, नौकरी, सेवा और संस्कार इसी के जरिए समाज व देश का भविष्य बदलेगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने उपाधि पाने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं (साभार एजेंसी)